अरविंदासव के फायदे व अन्य जानकारी || Arvindasav uses in Hindi

यदि अगर आप भी arvindasav Benefits in Hindi और नुकसान के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही प्लेटफार्म पर पहुंच चुके हैं।

आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे कि arvindasav को लेने से क्या क्या फायदे हैं तथा arvindasav का उपयोग किन-किन कंडीशन में किया जाता है। arvindasav को कैसे लेना चाहिए और arvindasav की वजह से क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

इस आर्टिकल में  आज हम यह भी जानेगे कि arvindasav की वजह से होने वाले साइड इफेक्ट को कैसे कम किया जा सकता है और arvindasav को लेते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए।

इस आर्टिकल में हम आपको arvindasav के मार्केट प्राइस के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे तो इसीलिए आप किस आर्टिकल को पूरा अंत तक अच्छे से जरूर पढ़ें।

Arvindasav क्या है?

Arvindasav एक आयुर्वेदिक मेडिसन है जो कि सभी ब्रांड में उपलब्ध है बहुत सी आयुर्वेदिक कंपनियां इस मेडिसन को बनाती है।

एक ऐसा टॉनिक है जो बच्चों के लिए एक अमृत के समान  काम करता है। इस आयुर्वेदिक औषधि को कमल के फूल से बनाया गया है इसलिए इसको अरविंदासव कहा जाता है।

प्रत्येक कंपनियां अपने प्रोडक्ट को मार्केट में बेचते हैं। आप अपने पसंदीदा कंपनी के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं Arvindasav बहुत ही अच्छी आयुर्वेदिक औषधि है।

आज की इस पोस्ट में हम  आपके लिए arvindasav से संबंधित आर्टिकल लेकर आए हैं तो इसीलिए आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़े।

Arvindasav Ingredients in Hindi 

आयुर्वेद में किस औषधि का काफी महत्व है क्योंकि यह सभी प्रकार के तरफ से लड़ने में  कारीगर है।

इसे बहुत सारे हर्बल इनग्रेडिएंट्स के द्वारा बनाया गया है जिससे आपकी हेल्प के लिए ज्यादा अधिक फायदे मिलेंगे।

  • Kamal
  • Kash
  • Gambhari
  • Nilkamaharad
  • Harad
  • Amla
  • arjun
  • Anatmool
  • Vach
  • Pitpapra
  • Sugar gudd
  • Dhaiful
  • Mulethi
  • Nelemool
  • Nisoth

उपरोक्त 15 औषधियों को मिलाकर arvindasav को बनाया जाता है।

इसे बच्चों के लिए बनाया गया है। यह बच्चों का टॉनिक है आप इसको हर्बल tonic या आयुर्वेदिक tonic भी बोल सकते हैं।

 इस टॉनिक को बड़े भी ले सकते हैं।

 इसी के अनुसार इससे शरीर में मानसिक ऊर्जा और स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है।

यदि आप arvindasav के फायदे जानने के लिए उत्सुक हैं तो आइए चमत्कारी रस के फायदे और इसके काम को जानते हैं कि यह कैसे काम करता है।

Arvindasav ke Fayde in Hindi

तो आइए अब जाने कि इसको लेने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं।

यदि बच्चों को भूख नहीं लगती है तो उस स्थिति में आप इसे बच्चों को दे सकते हैं यह भूख को बढ़ाने का काम करता है।

यह इम्यूनिटी को स्ट्रांग करने का काम भी करता है यदि इम्यूनिटी  स्ट्रांग  रहेगी तो उस स्थिति में जो खांसी, बुखार या फिर सर्दी होती रहती है जिसके कारण बच्चा बार-बार बीमार हो जाता है वह नहीं होगा क्योंकि इससे इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रांग हो जाता है। तो उस स्थिति में भी यह काफी फायदेमंद साबित होती है।

यह बच्चों  की ग्रोथ और  डिवेलपमेंट के लिए काफी अच्छा होता हैइसके अलावा या ब्रेन फंक्शन को भी सही करता है, मेमोरी को बढ़ाता है और डाइजेस्टिव सिस्टम को भी ठीक करता है। यदि बच्चों को गैस होती है या फिर पेट से संबंधित कोई भी समस्या होती है तो उस स्थिति में भी आप इसे दे सकते हो ।

इसके अलावा यह लीवर के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है और बच्चों की हड्डियों को मजबूत करता है।

Arvindasav doses in Hindi

 इस दवाई को आप ज्यादा छोटे बच्चे को भी दे सकते हो तो आइए अब जाने कि इसे देना कैसे है।

यदि 1 से 3 महीने तक का छोटा बच्चा है तो उसे केवल तीन ड्रॉप दीजिए अगर आप चाहे तो 4 ड्रॉप भी दे सकते हैं।

यदि बच्चा 1 साल का है तो आप उसे 1 ml भी दे सकते हो या इससे ज्यादा भी दे सकते हो।

इसी तरह यदि 2 साल का बच्चा है तो आप उसे 2 ml दे सकते हैं और 3 साल का बच्चा है तो आप उसे 3 ml दे सकते हैं।

यह  डोज  बढ भी सकते हैं यदि बच्चे को ज्यादा प्रॉब्लम है तो इसके लिए आप अपने डॉक्टर से भी  सलाह ले सकते हैं।

इसे केवल 1 दिन में एक ही बार दें यदि समस्या ज्यादा है तो आप इसे दो बार भी दे सकते हैं लेकिन यदि आपको फिर भी कोई फायदा नहीं दिख रहा है तो इसके लिए आप अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर सलाह ले सकते हैं।

यदि बच्चा 10 साल से ऊपर की आयु का है तो आप उसे भी 10ml दे सकते हैं या फिर इस दवाई को बड़े भी लेना चाहे तो भाभी से ले सकते हैं वह इसे 15mlसे 30ml तक ले सकते हैं।

ध्यान रखें की जितना ml आप दवाई डाल रहे हो उतना ml आप उसमें पानी मिलाकर ही दें।

इसे आप को बच्चों को कुछ भी खाने के बाद देना है जैसे यदि बच्चा दूध पीता है तो आप उसे दूध पीने के 20 या 30 मिनट बाद दें या फिर बच्चा कुछ खाता है तो उससे भी आपको 20 या 30 मिनट बाद ही देना है।

इसे आप लगातार 6 महीने तक दे सकते हो और 6 महीने के बाद आप इसे लेना बंद कर सकते हैं यदि आपको फायदा मिलता है और यदि आपको इससे कोई भी फायदा देखने को नहीं मिलता है तो आप अपने डॉक्टर को बता सकते हैं

Arvindasav side effects in Hindi  

वैसे तो arvindasav के कोई भी नुकसान नहीं है लेकिन यदि आपको कोई भी साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं तो आप इस दवाई को लेना तुरंत बंद कर सकते हैं और अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

Arvindasav market price in Hindi

Arvindasav को बहुत सी कंपनियां बनाती है जैसे वैद्यनाथ, डाबर, पतंजलि और भी बहुत सी कंपनियां हैं जो इस arvindasav दवाई को बनाती है तो आप जिस कंपनी का भी लेना चाहते हो आप उसे उस कंपनी का इसे खरीद सकते हो।

आप इसे अपने किसी भी निजी क्षेत्र में उपलब्ध मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। यह 250 ml की बोतल होती है।

लेकिन इसका मार्केट प्राइस अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकता है।

इस दवाई को आप ऑनलाइन इकॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे कि ऐमेज़ॉन और अन्य वेबसाइट से भी घर बैठे बैठे  भी मंगवा सकते हैं।

Conclusion 

हमें उम्मीद है कि आप arvindasav benefits के साथ-साथ इसकी खुराक की जानकारी भी हिंदी भाषा में सरल शब्दों में पा चुके होंगे।

यदि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं और ऐसे ही सभी प्रकार की दवाइयों की जानकारी आप हिंदी भाषा में पा सकते हैं।

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *