स्त्री रोगों के लिए स्त्री रसायन वटी || stri rasayan vati uses in hindi

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य स्त्री रसायन वटी Divya stri rasayan vati use in hindi के बारे में जो Patanjali के दिव्य फार्मेसी द्वारा बनाई जाती है। जिसमें हम बताएंगे कि इस आयुर्वेदिक औषधि से होने वाले लाभ, इसके मुख्य घटक, इसके इस्तेमाल का तरीका और इसके द्वारा होने वाले नुकसान या साइड इफेक्ट के बारे में-

Stri rasayan vati स्त्री रसायन वटी

यह एक आयुर्वेदिक औषधि है जो बिना किसी डॉक्टर के पर्चे के आसानी से मिल जाती है इसको आप किसी भी पतंजलि के स्टोर से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े- arshkalp vati use in hindi || पतंजलि अर्शकल्प वटी के बारे में

स्त्री रसायन वटी के लाभ-
stri rasayan vati benifits-

यह औषधि स्त्रियों के स्वास्थ्य के लिए एक सर्वोत्तम दवाई है जो महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान होने वाली सभी समस्याओं के लिए सर्वोत्तम औषधी है।

  • मासिक धर्म के कारण होने वाले हार्मोन असंतुलन में लाभकारी है
  • मासिक धर्म के दौरान आई कमजोरी मैं शरीर को पोषण प्रदान करती है।
  • मासिक धर्म में अनियमित ब्लीडिंग को कम करती है।
  • सर दर्द चक्कर आना बेचैनी होना कमर दर्द इन लोगों में भी यह औषधि कारगर है।
  • पेट और आंतों में होने वाले दर्द में भी लाभकारी है।
  • मूत्र संबंधित सभी समस्याओं को दूर करती है।
  • बांझपन की समस्या को दूर कर करती है और शरीर में शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ाती है।
  • यह एनीमिया जैसे लोगों से बचाती है वह शरीर में खून की कमी को पूरा करती है।
  • शरीर में आई सूजन को भी दूर करती है

मुख्य घटक / Ingridients –

Stri rasayan vati बहुत सरी गुणकारी औषधियो से मिलकर बनी है, जैसे
पुत्रजीवक ( Putrjeevak )

श्वेत चंदन ( Swet chandan )

कमल ( Kamal )

दारूहल्दी ( Daruhaldi )

वंशलोचन ( Vanshlochan )

प्रवाल पिष्टी ( Praval Pisti )

शिलाजीत ( Shilajit )

सतावर ( Satawar )

शिवलिंगी बीज ( Shivlingi beej )

पारस पीपल ( Paras peepal )

मुलेठी ( Mulethi )

त्रिफला ( Trifla )

अंबर धान ( Ambardhan )

बीजबंद ( Beejband )

आंवला ( Amla )

अशोक ( Ashok )

नागकेसर ( Nagkesar )

अश्वगंधा ( Ashwagandha )

देव दरू ( Devdaru )

शुद्ध गुग्गलु ( Shudh gugglu )

इस्तेमाल की विधि –

स्त्री रसायन वटी stri rasayan vati को खाना खाने के बाद एक या दो टेबलेट दिन में दो बार सुबह और शाम को ले। इस्तेमाल की अधिक जानकारी के लिए आप किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

नुकसान व साइड इफेक्ट

इससे होने वाले नुकसान और साइड इफेक्ट के बारे में अभी तक कोई डाटा उपलब्ध नहीं है हालांकि इसके साइड इफेक्ट बहुत ही कम और ना के बराबर है।

यह भी पढ़े 👇

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *