कोलोग्रिट टैबलेट की जानकारी || cologrit tablet uses in hindi

आज हम बात करेंगे पतंजलि cologrit tablet कोलोग्रिट टैबलेट के बारे में। जिसे पतंजलि आयुर्वेद में कोलोन रोगों की परेशानी को देखते हुए विशेष रूप से तैयार किया है।

कोलोग्रिट (cologrit tablet) क्या हैं

पतंजलि आयुर्वेद ने आयुर्वेद के इतिहास में पहली बार enteric coated टेक्नोलॉजी का इस्तमाल करते हुए cologrit tablet को तैयार किया हैं। जो आपको कोलोन संबधी सभी समस्याओं से निजात दिलाने में सहायता करती हैं।

आज की पोस्ट में हम जानेंगे enteric-coated क्या होता है और इसकी क्या विशेषता है और बात करेंगे cologrit tablet के प्राइस और प्रयोग विधि के बारे में और बात करेंगे cologrit tablet में कौन-कौन सी ओषधियो का प्रयोग किया गया है और किस प्रकार cologrit tablet से फायदा उठा सकते हैं।

>> कांचनार घनवटी के फायदे और अन्य जानकारी || kanchnar ghanvati uses in hindi

कोलोन क्या है

कोलोन शरीर में पाचन तंत्र का एक अहम हिस्सा है खाना डाइजेस्ट होने के बाद अवशिष्ट पदार्थ शरीर बाहर निकलता है। लेकिन कई बार यह वेस्ट मटेरियल पूरी तरह से बाहर नहीं निकल पाते और कोलोन में ही जमा रह जाते हैं जो धीरे-धीरे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं इससे कोलन इन्फेक्शन से लेकर अनेक प्रकार के जानलेवा रोग पैदा हो सकते हैं

इन सभी समस्याओं को देखते हुए पतंजलि आयुर्वेद में कोलोग्रिट टेबलेट को तैयार किया है

कोलोग्रिट में मौजूद सामग्री

  • बेल
  • कुराज
  • जीरा
  • अजवाइन
  • सौंफ
  • गुलाब
  • कपूर

Enteric coating के बारे मे

कोलोग्रिट टेबलेट पर enteric coating की गई है जो की कोलोन में जाकर ही डिजॉल्व होती है। अक्सर जो टैबलेट हम खाते हैं उसे पेट से होकर गुजरना पड़ता है जहां पर वह है पेट के ph की वजह से ब्रेक हो जाती है और अगर यह पेट में ब्रेक हो जाएगी तो यह कोलोन तक नहीं पहुंच पाएगी। और कोलोन संबंधी समस्या ठीक नहीं हो पाती इसलिए इस पर enteric coating की गई है जोकि कोलन में जाकर ही घुलती होती है।

>> पतंजलि लिवामृत एडवांस के फायदे || livamrit advance uses in hindi

कोलोग्रिट टैबलेट के फायदे

यह दवाई अनेक रोगों में लाभकारी हैं

  • डायरिया
  • पेट में ऐंठन
  • बाईं ओर पेट में दर्द
  • अत्यधिक दस्त
  • थकान

abdominal cramps, left side abdominal pain, profuse diarrhoea, fatigue

Cologrit tablet कीमत

360 रुपए – 60 टैबलेट

Cologrit tablet सेवन विधि

रोग अनुसार 1-2 टैबलेट दिन मे 2 बार गुनगुने पानी से सेवन के सकते हैं।

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 3 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

One thought on “कोलोग्रिट टैबलेट की जानकारी || cologrit tablet uses in hindi

  • नवम्बर 1, 2022 at 3:37 अपराह्न
    Permalink

    आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🏻

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *