विडंगासव के फायदे व अन्य जानकारी || Vidangasav uses in Hindi

अगर आप भी vidangasav uses in hindi के फायदे और नुकसान के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही प्लेटफार्म पर पहुंच चुके हैं।

जहां पर आप दवाइयों से संबंधित एक जानकारी हिंदी भाषा में पा सकते हैं और अपने शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के प्रति जागरूक हो सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको vidangasav के साथ-साथ  vidangasav Doses, Ingredients और मार्केट प्राइस के बारे में भी जानकारी देंगे। इसीलिए आप इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

>> उशीरासव के फायदे व अन्य जानकारी || usirasav uses in hindi

Vidangasav क्या है?

Vidangasav एक आयुर्वेदिक दवाई है जिसका प्रयोग मुख्यतः पेट में कीड़े मारने  के लिए  किया जाता है।

आज की इस पोस्ट में हम  आपके लिए vidangasav के फायदे से संबंधित आर्टिकल लेकर आए हैं तो इसीलिए आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Vidangasav ingredients in Hindi

आयुर्वेद में इस औषधि का काफी महत्व है क्योंकि इन सभी प्रकार के दर्द से लड़ने में कारगिल है vidangasav में अन्य औषधियों के साथ-साथ और भी मुख्य औषधियां शामिल है और जो इस प्रकार से है।

  • Vidanga (emblica ribes)
  • Pipala mool
  • Kutaj
  • Inderjo
  • Gudd
  • Pata
  • Amla
  • Aloe Vera

उपरोक्त 8 मुख्य औषधियों को मिलाकर vidangasav को बनाया जाता है।

 इसी के अनुसार vidangasav से मानसिक ऊर्जा और स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है।

 यदि आप vidangasav के फायदे जानने के लिए बहुत ही  उत्सुक है तो आइए इस के चमत्कारी फायदे और इसके काम को जानते हैं कि यह कैसे काम करता है।

>> महाशंख वटी के फायदे व् अन्य जानकारी || Mahashankh vati uses in hindi

Vidangasav ke fayde / uses in Hindi

आइए अब जाने कि इसको लेने से हमें कौन कौन से फायदे होते हैं

यदि आपके पेट में कीड़े हैं तो यह उन को मारने के लिए इस दवाई का प्रयोग होता है।

यदि आपके पेट में इंफेक्शन है  या फिर आपके पेट में दर्द है तो यह उससे भी बचाता है।

यदि आपका पेट फूल जाता है और कई बार गैस होती है तो आप उस कंडीशन में भी इस दवाई का प्रयोग कर सकते हैं यह उस कंडीशन में भी बहुत फायदेमंद साबित होती हैं।

यदि आपको भूख कम लगती है या फिर आपको कोई स्किन प्रॉब्लम है या फिर स्किन में खुजली होती है तो उससे भी यहां बचाता है उस कंडीशन  में भी यह काफी फायदेमंद साबित होती है।

यदि आपको अमीनिया की समस्या है तो  उसमें  भी  यह काफी फायदेमंद साबित होता है यह अमीनिया  की समस्या से भी बचाता है।

यह रक्त को साफ करने का काम भी करता है।

यदि आपके gall bladder या फिर kidney में स्टोन है तो यह  उस स्थिति में भी काफी फायदेमंद साबित होता है।

Vidangasav doses in Hindi

तो आइए अब जाने कि हमें इसे कैसे लेना है।

आपको इसे 15 ml से 30 ml तक एक बार में लेना होता है और आप इसे दिन में दो बार ले सकते हो।

 जैसे कि मान लीजिए आपने 15ml  सुबह लिया है तो आपको 15ml ही शाम को लेना है।

यदि आपको ज्यादा समस्या है तो आप 30ml सुबह और 30ml शाम को ले सकते हैं यह आपकी समस्या पर निर्भर करता है कि आपको कितना डोज लेना चाहिए और कितना  नहीं लेना  चाहिए इसके लिए आप अपने डॉक्टर से भी सलाह  ले सकते हैं।

आपको इस दवाई को पानी मिला कर लेना है यदि आप 15ml दवाई डाल रही है तो उसमें 15ml पानी भी डालें।

इस दवाई को आपको खाने के आधे घंटे बाद लेना है।

यदि आपको ज्यादा समस्या नहीं है तो इसी केवल आप दिन में एक ही बात है और यदि आपको कोई फायदा नहीं मिल रहा है तब आप इसको दो बार ले सकते हो।

इसे मेल या फीमेल कोई भी ले सकता है।

इस दवाई को आप बच्चों को भी दे सकते हो क्योंकि यह दवाई पेट में कीड़े मारने के काम आती है और ज्यादातर पेट में कीड़ों के समस्या बच्चों में देखने को  मिलती है जिससे उनकी ग्रोथ में भी रुकावट आ सकती है।

 इसके अलावा जो महिलाएं प्रेग्नेंट है  वह भी  इसे बिना डॉक्टर की सलाह के ना ले।

>> रिनोग्रिट टैबलेट के फायदे व अन्य जानकारी || Renogrit tablet uses in hindi

Vidangasav side effects in Hindi

आइए अब जाने की इस टैबलेट को लेने से हमें क्या क्या साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं।

 vidangasav को लेने से  किसी भी तरह का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है।

यदि आप पहले से ही कोई और मेडिसन ले रहे हो तो उसमें भी आप इस मेडिसन को ले सकते हो लेकिन यदि आप कीड़े मारने के लिए और मेडिसन दे रहे हो जैसे एडवेंटा जोल तो आपको उसके साथ इस दवाई को नहीं लेना है क्योंकि यदि ओवरडोज होगा तो आपको इससे  बहुत से साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।

तो इसलिए यदि आप  एडवेंटा जोल  ले रहे हो तो आप उसी दवाई को ले इस दवाई का सेवन ना करें।

 लेकिन इसको लेने के बाद यदि आपको  कुछ भी हेल्थ में issue लगता है  तो आप इसे लेना बंद कर सकते हैं और से अधिक जानकारी के लिए  आप  डॉक्टर से  सलाह ले सकते हैं।

Vidangasav precautions in Hindi

तो आइए अब जाने की इस टैबलेट को लेते तुम्हें हमें कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए

इस दवाई को आपको एक या 2 महीने तक लेना है यदि आपको 2 महीने बाद भी इसका फायदा देखने को नहीं मिलता है तो आप इस दवाई को लेना बंद कर सकते हो और अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हो।

यदि आप इस दवाई को ले रहे हो तो आपको खट्टी चीजें नहीं खानी है और ना ही मीठी चीजें खानी है और ना ही ऑइली फूड खाना है और अधिक ज्यादा मसाले वाला खाना भी नहीं खाना है।

यदि आप नॉन वेजिटेरियन है तो आप नॉनवेजिटेरियन खाना खाना भी बंद कर दें जब तक आप इस दवाई का सेवन कर रहे हो तब तक आप नॉन वेजिटेरियन खाना ना खाए बल्कि सादा खाना ही खाएं।

इसके अलावा आपको हरी-भरी सब्जियां खानी है और फ्रूट्स खाने हैं और आपको अधिक मात्रा में पानी पीना है इससे आपको इस दवाई का अच्छा असर देखने को मिलेगा।

 प्रतिदिन आपको एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए जिससे आपका शरीर काफी स्वस्थ बना रहेगा।

इस दवाई को लेने के साथ-साथ आप अल्कोहल का प्रयोग ना करें।

जिससे आप vidangasav के और भी अधिक फायदे ले सकते हैं।

>> कोलोग्रिट टैबलेट की जानकारी || cologrit tablet uses in hindi

Vidangasav market price in Hindi

Vidangasav को आप किसी भी निजी क्षेत्र में उपलब्ध मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं।

Vidangasav बहुत सी कंपनियों का आता है जैसे कि  वेदनाथ, डाबर, पतंजलि, बेसिक आयुर्वेदा आदि कई कंपनियों का आता है आप इसे किसी भी कंपनी का ले सकते हैं।

इसी के साथ अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से इसके प्रोडक्ट प्राइस अलग-अलग भी हो सकते है।

इस दवाई को आप ऑनलाइन इकॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे कि ऐमेज़ॉन और अन्य वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।

Conclusion

हमें उम्मीद है कि आप vidangasav tablet के benefits के साथ-साथ इसकी खुराक की जानकारी भी हिंदी भाषा में सरल शब्दों में पा चुके हैं।

यदि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं और की जानकारी हिंदी भाषा में पा सकते हैं।

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *