वंग भस्म के फायदे और अन्य जानकारी || Vang Bhasma Uses in Hindi

वंग भस्म के फायदे और अन्य जानकारी || Vang Bhasma Uses in Hindi

 

    आज हम बात करेंगे वंग भस्म Vang Bhasma Uses in Hindi के बारे में जो कि एक पूर्णतया आयुर्वेदिक को सुरक्षित औषधि है इसके सेवन से धातु रोग, स्वपनदोष, मूत्र रोग, पेट में कीड़े होना, कफ प्रमेह, पांडू रोग आदि में फायदा मिलता है बात करेंगे वंग भस्म bang bhasma के फायदे सेवन विधि कीमत आदि के बारे में।

 

यह भी पढ़े : स्वर्ण भस्म के फायदे, कीमत व अन्य जानकारी || swarna bhasma uses in hindi

 

वंग भस्म क्या है Bang Bhasma uses in Hindi

  वंग भस्म आयुर्वेदिक धातु से तैयार की गई औषधी हैं जिसमें पौधे खनिज और धातुए शामिल है और यह लंबे समय तक स्थिर रहती है तथा कम खुराक में भी अच्छा असर दिखाती है।

 

वंग भस्म के फायदे Vang Bhasma benefits in hindi

 

शुक्र की कमजोरी vang Bhasma

    वंग भस्म के सेवन से शुक्र स्थान पर प्रभाव पड़ता है यह शुक्र की कमजोरी को दूर करती हैं शक्ति प्रदान गलती है वंग भस्म के सेवन से वातवाहिनी तथा मांसपेशियों की कमजोरी दूध होती है और कर्मेंद्रिय में शक्ति प्रदान करती है। 

 

स्वप्नदोष की समस्या vang bhasma

    पित्त प्रकृति वाले लोगों को आमतौर पर यह समस्या होती है तथा इसके अलावा अलग प्रकृति वाले जोकि फास्ट फूड, लाल मिर्च, गरम मसाले, खटाई, मिठाई आदि गर्म पदार्थों का सेवन अधिक करते हैं उन लोगों को यह बीमारी हो जाती है इन पदार्थों के सेवन से पित्त कुपित होकर रक्त वाहिनी के सिरे में हलचल पैदा कर देता है जिससे हमारा मन चंचल होता है और मन में गंदे विचार आने लगते हैं और इन्हीं विचारों के कारण स्वपन अवस्था में क्षणिक उत्तेजना होकर सुक्र स्राव यानी कि स्वप्नदोष हो जाता है वंग भस्म के सेवन से स्वप्नदोष की समस्या नहीं होती है

 

यह भी पढ़े : कामदुधा रस के फायदे और सेवन विधि || kamdudha ras uses in hindi

 

अधिक पेशाब आना vang bhasma

    अगर आप बार-बार पेशाब आने की समस्या से परेशान हैं तो ऐसी स्थिति में भी वंग भस्म का प्रयोग अत्यंत लाभकारी है यह मूत्राशय को शक्ति प्रदान करता है जिससे पेशाब की मात्रा कम हो जाती है।

 

कफ प्रमेह में vang bhasma

    बंग भस्म का सेवन कफ प्रमेह में बहुत लाभकारी है और यह कफ प्रमेह में शीघ्र लाभकारी हैं।

 

धात गिरने में vang bhasma

    वंग भस्म का सेवन धात गिरने में किया जाता है क्योंकि धात गिरने के कारण शरीर कमजोर हो जाता है। बंग भस्म के सेवन से सूक्र विकारों की समस्या दूर होती है। 

 

पेट में कीड़े होने पर vang bhasma

    पेट में कृमि होना, मुंह में पानी भर आना, जी मिचलाना आदि रोगों में बंग भस्म का सेवन अत्यंत लाभकारी है इसको आप अकेले या फिर किसी मिश्रण के साथ ले सकते हैं।

 

बंग भस्म सेवन विधि vang bhasma Sevan vidhi

    इसकी मात्रा 125 से 250 मिलीग्राम है और इसे आप मलाई मक्खन मिश्री शिलाजीत गिलोय सत शहद आदि लोग अनुसार उचित अनुपात में ले सकते हैं।

 

यह भी पढ़े : ताल सिंदूर के फायदे || tal sindoor benefits in hindi

 

बंग भस्म के नुकसान bang bhasma side effects

  • अधिक मात्रा में गंग भसम लेने पर इसमें धातु होने के कारण इसकी अधिकता खतरनाक साबित हो सकती है
  • इसके अधिक सेवन से पेट में जलन की समस्या हो सकती है
  • इसका सेवन करने पर मुंह में धातु वाला आता है
  • इस भस्म का सेवन डॉक्टर के अनुसार ही करना चाहिए।

 

बंग भस्म कीमत vang bhasma price

    मार्केट में बंग भस्म काफी कंपनियों की उपलब्ध है और सभी की कीमत कंपनी अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

 

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले। 

 

यह भी पढ़े

लौह भस्म क्या है और इसके फायदे || lauh bhasma benefits in hindi

मुलेठी क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत || mulethi kwath uses in hindi

मानसिक रोगों के लिए दिव्य मेधा क्वाथ || medha kwath patanjali benefits in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *