ताम्र भस्म के फायदे || tamra bhasma uses in hindi

ताम्र भस्म के फायदे || tamra bhasma uses in hindi

    नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा विषय लेकर आए हैं जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। दोस्तों आज हम आपको आयुर्वेदिक दवा ताम्र भस्म (tamra bhasma uses in hindi) के बारे में बताएंगे जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा। दोस्तों यह आयुर्वेदिक दवा पूरी तरीके से भारतीय दवा पद्धति पर आधारित है। दोस्तों यह पूरी तरीके से प्राकृतिक जड़ी बुटी तथा प्राचीन भारतीय दवा पद्धति पर आधारित है।

 

यह पूरी तरह से विज्ञानं तथा आयुर्वेद के सिद्धांतो पर निर्मित है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। यह दवा बाजार में बहुत ही सस्ते दामों में किसी भी मेडिकल या पतंजलि के दुकान पर मिल जाएगी।

>> अभ्रक भस्म के फायदे || abhrak bhasma uses in hindi

 

ताम्र भस्म क्या है about tamra bhasma

    ताम्र भस्म तांबे से बनी एक आयुर्वेदिक औषधि है। आयुर्वेद में ताम्रभस्म का उपयोग कई बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है। गाजियाबाद स्वर्ण जयंती के आयुर्वेदाचार्य डॉ राहुल चतुर्वेदी बताते हैं कि ताम्र भस्म (tamra bhasma) का प्रयोग औषधि के रूप में किया जाता है। यह आपको कई अलग-अलग ब्रांड में मिल जाएगा।

 

ताम्र भस्म का गर्म प्रभाव होता है। इसलिए इसका उपयोग निम्न को कम करने के लिए किया जाता है। यह पुरानी खांसी और कफ की समस्या को दूर करने में सहायक है। इतना ही नहीं इसके सेवन से अस्थमा, शरीर में खून की कमी, कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने जैसी कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है।ताम्र भस्म (tamra bhasma) लीवर के रोगियों के लिए भी बहुत उपयोगी है।

>> हीरक भस्म के फायदे और अन्य जानकारी || heerak bhasma uses in hindi

 

ताम्र भस्म में मौजूद तत्व tamra bhasma ingredients

ताम्र भस्म बड़े पैमाने पर एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसमें मौजूद हेपेटोप्रोटेक्टिव, एंटी-हाइपरलिपिडेमिक, एंटी-ऑक्सीडेंट गुण कई बीमारियों को ठीक करने में कारगर माने जाते हैं। ये सभी तत्व अस्थमा, रक्ताल्पता, जलोदर, ट्यूमर, कैंसर, मोटापा, थायराइड, किडनी संबंधी रोग, हिचकी, खांसी आदि को दूर करने में सहायक होते हैं।

>> रजत भस्म के फायदे और अन्य जानकारी || Rajat Bhasma Uses in hindi

ताम्र भस्म के फायदे – tamra bhasma benefits in hindi

ताम्र भस्म एक आयुर्वैदिक औषधि है। जो कुछ निम्न प्रकार के बीमारी को दूर करने के काम में आता है। ताम्र भस्म (tamra bhasma) पाचन क्रिया में सुधार, यकृत विकार को दूर करने, पित्त दोष को कम करने, हैजा रोगियों के लिए गुणकारी,एनीमिया की समस्या को दूर करने, कफ विकार को कम करने, भूख बढ़ाने में असरकारी, पित्ताशय की पथरी, हिचकी को कंट्रोल करने आदि बीमारी को दूर करने के काम में आता है।

>> शंख भस्म के फायदे और सेवन विधि || shankh bhasma uses in hindi

Tamra bhasma के नुकसान 

ताम्र भस्म का सेवन करने से पहले एक बार चिकित्सीय सलाह जरूर लें। बिना डॉक्टर की सलाह के इसके सेवन से बचें। आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि ताम्र भस्म का सेवन दिन में दो बार 30 मिलीग्राम से अधिक नहीं करना चाहिए। इससे अधिक मात्रा में ताम्र भस्म के सेवन से आपको सेहत से जुड़ी गंभीर समस्या हो सकती है। जैसे-

  • पेशाब में जलन
  • पेट में जलन और एसिडिटी
  • ब्लड प्रेशर का कम होना।
  • पीरिययड् से दौरान अधिक रक्तस्त्राव
  • नाक से खून आना
  • सिरदर्द और चक्कर आना इत्यादि।

इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को ताम्र भस्म के सेवन से बचना चाहिए। क्योंकि इससे आपको गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इससे गर्भपात का खतरा बढ़ सकता है।

>> ताम्र सिन्दूर के फायदे और बनाने की विधि || Tamra Sindoor Uses in Hindi

ताम्र भस्म का सेवन किस स्थिति में नहीं करना चाहिए

> यदि आपके गुदा में दरार या ऐसी कोई बीमारी है जैसे बवासीर तो आप ताम्र भस्म का सेवन बिलकुल ही न करने जितना हो सके इससे बचें।

> जब पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग होने लगे तो ताम्र भस्म का सेवन करना तुरंत बंद करना आवश्यक हो जाता है।

> ध्यान रखें कि ताम्र भस्म एक आयुर्वेदिक औषधी है। इसका सेवन अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए।

> अगर कभी नाक से खून गिरने लगे और मुंह में किसी कारण छाले हो जाए तो भी इसका सेवन न करे।

> जब शरीर में अधिक पित्त (Bile) बढ़ने पर ताम्र भस्म का सेवन करना नुकसानदायक हो सकता है।

> अगर किडनी सही तरीके से काम नहीं कर रही है या फिर आपको किडनी से जुडी बीमारी है तो भी आप ताम्र भस्म के सेवन से बचें।

>> टंकण भस्म के फायदे और औषधीय गुण || tankan bhasma uses in hindi

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको आयुर्वेदिक औषधि ताम्र भस्म के बारे में संपूर्ण रूप से जानकारी दे दी है। हमें उम्मीद है कि यह औषधि आपके काम में आएगी। दोस्तों यदि इनमें से कोई भी बीमारी आपको होती है तो आप ताम्र भस्म का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि यह भारतीय आयुर्वेद औषधि से निर्मित है तथा जड़ी बूटियों के द्वारा बनाया गया है तो दोस्तों ताम्र भस्म के इस्तेमाल से आप विभिन्न प्रकार के रोग से मुक्ति पा सकते हैं। धन्यवाद

यह भी पढ़े

गोदंती भस्म के फायदे और सेवन विधि || godanti bhasma uses in hindi

मकरध्वज के फायदे और अन्य जानकारी || Makardhwaj bhasma uses in hindi

वंग भस्म के फायदे और अन्य जानकारी || Vang Bhasma Uses in Hindi

स्वर्ण भस्म के फायदे, कीमत व अन्य जानकारी || swarna bhasma uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *