कसीस भस्म के फायदे || kasis bhasma uses in hindi

कसीस भस्म के फायदे || kasis bhasma uses in hindi

 

    नमस्कार दोस्तों तो कैसे है आप लोग हमे उम्मीद है की आप जहा भी होंगे अच्छे ही होंगे। आज हम फिर आपके लिए एक नए टॉपिक को लेकर आ गए हैं जिसका नाम है (Kasis bhasma) कसीस भस्म। दोस्तों यह भी एक बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा है जो कई प्रकार के रोगों का इलाज करता है। आयुर्वेद भारत का एक महत्वपूर्ण उपचार पद्धति है

जो लगभग 5000 साल से भारत में यूज हो रही है। यह पूरी तरीके से वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक पद्धति पर आधारित है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है तो दोस्तों ऐसे ही एक और बेहतरीन औषधि के बारे में जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहिए ।

>> ताम्र भस्म के फायदे || tamra bhasma uses in hindi

 

Kasis bhasma क्या है।

    कसीस भस्म (Kasis bhasma) एक प्रकार की आयुर्वेदिक दवा है कशिश दो तरह का होता है एक पुष्प कशिश और दूसरा बालुकसीस। बालुकसीस को ही धातु कशिश कहते हैं यह खनिज तथा कृत्रिम दोनों प्रकार का होता है। कृत्रिम लोहा और गंधक के तेजाब से बनता है। प्रायः बाजार में यही मिलता है। अंग्रेजी दवा विक्रेता को यहाँ सल्फेट ऑफ आयरन के नाम से जाना जाता है। औषध प्रयोग के लिए यह उत्तम है।

 

रक्ताल्पता, यकृत विकारों और प्लीहा वृद्धि के लिए एक चिकित्सकीय रूप से सिद्ध इलाज है। यह एक प्राचीन आयुर्वेदिक सूत्रीकरण है जिसमें विषहरण गुण होते हैं और यह प्राकृतिक लौह सामग्री से भरपूर होता है। आयरन एनीमिया और कमजोरी को दूर करता है।

 

>> ताम्र सिन्दूर के फायदे और बनाने की विधि || Tamra Sindoor Uses in Hindi

>> अभ्रक भस्म के फायदे || abhrak bhasma uses in hindi

 

कासिस भस्म (Kasis bhasma) शरीर से विषाक्त पदार्थों को भी निकालता है और इस प्रकार यकृत और प्लीहा को फिर से जीवंत करता है। यह आपके लीवर और प्लीहा को आगे के बैक्टीरिया या वायरल संक्रमण के खिलाफ मजबूत करता है। कसीस भस्म लंबे समय से चली आ रही समस्याओं में भी गारंटीकृत परिणाम देती है।

 

कसीस भस्म के फायदे : kasis bhasma benefits in hindi

कसीस भस्म, को कमजोरी और दुर्बलता के ईलाज के लिए प्रयोग किया जाता है। इसे खाने से शरीर में खून की कमी/एनीमिया तथा इसके कारण होने वाले परेशानी दूर होते है। कसीस भस्म जिगर और तिल्ली के रोगों के लिए भी दी जाती है।

 

कसीस, आयरन सल्फेट को कहा जाता है। यह हरे रंग का होता है और आयुर्वेद के अनुसार इसके दो प्रकार हैं। पहला वालुका कसीस और दूसरा पुष्पकसीस। बालू कसीस को धातु कसीस के नाम जाना जाता है। यह खनिज और कृत्रिम दोनों प्रकार का होता है। पुष्प कसीस को आयुर्वेद में औषधीय इस्तेमाल के लिए प्रयोग करते है।

 

>> हीरक भस्म के फायदे और अन्य जानकारी || heerak bhasma uses in hindi

 

कसीस भस्म (Kasis bhasma), कमजोरी और दुर्बलता के उपचार के लिए प्रयोग किया जाता है। इसके सेवन से शरीर में खून की कमी/एनीमिया तथा इसके कारण होने वाले रोग दूर होते है।

 

कसीस भस्म के लाभ : kasis bhasma uses in hindi

कसीस भस्म का जो मुख्य फायदा माना जाता है वह यह है कि यह इंसान के शरीरी का रक्त बढ़ा देता है।

कसीस भस्म के सेवन से इंसान के शरीर का हीमोग्लोबिन व रक्त कोशिकाओं की मात्रा बढ़ जाती है।

कसीस भस्म एनीमिया और अन्य रक्त विकारों के लिए भी उपयोगी आयुर्वेदिक दवा मानी जाती है।

यह जिगर और तिल्ली जैसे चीजों से मिलने वाला पोषण भी प्रदान करता है।

यह इम्युनिटी/प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है।

कसीस भस्म दुर्बलता और कमजोरी का इलाज करने में मदद करता है।

कसीस भस्म इंसान के शरीर की सभी कोशिकाओं(cells) को पोषण प्रदान करता है।

 

>> रजत भस्म के फायदे और अन्य जानकारी || Rajat Bhasma Uses in hindi

 

कसीस भस्म के चिकित्सीय उपयोग kasis bhasma Medical uses

  • एनीमिया और अन्य रक्त विकार
  • जिगर और तिल्ली की वृद्धि
  • सूजन
  • दुर्बलता
  • एनीमिया
  • त्वचा रोग
  • क्षय रोग
  • श्वेत कुष्ठ
  • आम-विकार
  • पेट के रोग
  • नेत्र रोग
  • मासिक धर्म में रूकावट
  • मासिक धर्म अनियमितताओं के लिए

 

>> शंख भस्म के फायदे और सेवन विधि || shankh bhasma uses in hindi

 

निष्कर्ष

तो दोस्तों जैसा कि हमने कहा था हमने आपको कसीस भस्म के बारे में संपूर्ण रूप से जानकारी दे दी है। जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगी। दोस्तों आपको किसी प्रकार की बीमारी होती है तो आप इस आयुर्वेदिक दवा को जरूर प्रयोग करें क्योंकि यह बहुत ही फायदेमंद है तथा कम दाम में उपलब्ध है अगर आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर कमेंट जरूर करें। धन्यवाद

यह भी पढ़े 👇

टंकण भस्म के फायदे और औषधीय गुण || tankan bhasma uses in hindi

गोदंती भस्म के फायदे और सेवन विधि || godanti bhasma uses in hindi

मकरध्वज के फायदे और अन्य जानकारी || Makardhwaj bhasma uses in hindi

वंग भस्म के फायदे और अन्य जानकारी || Vang Bhasma Uses in Hindi

स्वर्ण भस्म के फायदे, कीमत व अन्य जानकारी || swarna bhasma uses in hindi

 

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *