Ketotram tablet uses in hindi: फायदे, कीमत, खुराक, सामग्री, दुष्प्रभाव

    अगर आप भी ketotram tablet Uses in Hindi और इसके फायदे और नुकसान के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही प्लेटफार्म पर पहुंच चुके हैं।

जहां पर आप दवाइयों से संबंधित स्टीक जानकारी हिंदी भाषा में पा सकते हैं और अपने शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के प्रति अच्छे से जागरूक हो सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ketotram tablet Uses के साथ-साथ कैटोट्रेम की सही खुराक और मार्केट प्राइस के बारे में भी जानकारी देंगे। इसीलिए आप इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

 

Ketotram Tablets Uses in Hindi

Name Ketotram
Price 9.35 Rs/Tab
Component Ketorolac+ Tramadol
Company Name Medley Pharmaceuticals

Ketotram tablet दो Components को मिलाकर बनी है। ketorolac (10mg) + Tramadol (25mg) इसीलिए दोनों को मिलाकर इसका नाम Ketotram tablet रखा गया है।

Ketotram tablet एक दर्द निवारक दवाई है। इस दवाई का प्रयोग करने से कई प्रकार के दर्द में राहत मिलती है।

यह दवाई किसी भी प्रकार के दर्द, सूजन या फिर  बुखार आदि के लिए अधिक फायदेमंद साबित होती है। Ketotram tablet के निर्माता Medley Pharmaceuticals है।

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए ketotram tablet Uses in Hindi से संबंधित आर्टिकल लेकर आए हैं तो इसीलिए आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़े।

 

Ketotram tablet ke Side-effects in Hindi 

यदि आप सही तरीके से और सही खुराक का सेवन करते हैं तो आपको इस दवा के नियमित इस्तेमाल से किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलते हैं।

लेकिन यदि आप फिर भी किसी भी प्रकार के नीचे दिए गए Side Effects महसूस कर रहे हैं तो आप डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

  1. कैटोट्रेम के गलत खुराक और साइड इफेक्ट होने पर आपको उल्टी आने की समस्या हो सकती है।
  2. यदि आपको इस दवा के सेवन से उल्टी या दस्त लगने के लक्षण दिख रहे हैं तो आप इस दवा का सेवन करना बंद कर दें और  निकटतम  चिकित्सालय में जाकर डॉक्टर के सलाह जरूर लें।।  
  3. इस दवा के  गलत सेवन और यदि आपको कोई और गंभीर बीमारी है और आप इस दवाई का सेवन कर लेते हैं।
  4. तो आपको दूसरा साइड इफेक्ट यह भी हो सकता है कि आपको कब्ज  की समस्या हो सकती है।   
  5. इस दवाई का तीसरा साइड इफेक्ट यह भी हो सकता है कि आपको इस दवाई को लेने से अधिक नींद आए।
  6. इसीलिए आप इस दवाई को अधिक ना डालें इस दवाई को लेने का एक नियमित समय रखें।
  7. इस दवाई को अधिक लेने से आपको कमजोरी भी महसूस हो सकती है।
  8. यदि आपको कमजोरी महसूस हो तो आप डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं यह भी इसका एक तरह का साइड इफेक्ट है।  
  9. कैटोट्रेम टेबलेटको लेने से आपके मुंह में सूखापन जैसी समस्या भी हो सकती है यह भी इस दवाई का एक तरह का साइड इफेक्ट है
  10. इस दवाई को लेने से आपको चक्कर भी आ सकते हैं यदि आपको अधिक चक्कर आए तो आप इसके बारे में डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।
  11. यह एक दर्द निवारक दवाई है जो सभी प्रकार के रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करती है।

 

Ketotram tablet Doses in Hindi

  • ketotram tablet 10mg से 25mg तक की होती है
  • ketotram tablet प्रयोग करने से आपको कई तरह के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। आपको उल्टी भी आ सकती है या आपको कमजोरी जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती है।
  • इस दवाई का प्रयोग आप कम  मात्रा में करें ताकि आपको कमजोरी या अन्य  किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और आप स्वस्थ रहें।  
  • इस दवाई को Male या Female कोई भी ले सकता है।
  • यदि इस दवाई कोे बच्चे लेना चाहते हैं तो वह डॉक्टर की सलाह के बिना इस दवाई का प्रयोग ना करें।
  • इस दवाई को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। उसके बाद वह दवाई का सेवन कर सकते हैं।
  • जो महिलाएं गर्भवती है वह भी इस दवाई का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना ना  करें।

 

Ketotram tablet की  सावधानियां

Ketotram tablet का प्रयोग करने से पहले यदि आपको और किसी भी प्रकार की बीमारी है और आप उसकी दवाई ले रहे हैं तो आपको इसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताना चाहिए।

और आपको उनसे सलाह लेनी चाहिए उनसे सलाह लिए बिना आपको इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए यह आपके लिए अधिक हानिकारक भी हो सकती हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से भी ले सकते हैंजब आप इस दवाई का सेवन कर रहे हैं तो आपको एल्कोहल नहीं लेना है।

ना ही स्मोकिंग करनी है और ना ही आपको junk food या कुछ भी बाहर का खाना खाना है आप को एकदम सादा खाना खाना है।

मसाले वाला खाना आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है अधिक मीठा खाना भी हेल्थ के लिए बेकार होता है।

आपको केवल फाइबर युक्त भोजन खाना है और अधिक फ्रूट्स का सेवन भी करना है इसके अलावा आप डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

यदि आप एक्सरसाइज कर सकते हैं तो आपको अधिक से अधिक एक्सरसाइज करनी चाहिए। एक्सरसाइज हमारी बॉडी के लिए बहुत अधिक फायदेमंद होती हैं।

यदि आप इस दवाई का सेवन कर रहे हैं तो आपको किसी भी प्रकार का वाहन नहीं चलाना चाहिए क्योंकि आपको ड्राइविंग करते समय सुस्ती या आंखों में धुंधलापन की समस्या भी हो सकती है इसीलिए आप गाड़ी को ना चलाएं।

Ketotram tablet को आप और किसी भी पेन किलर के साथ डॉक्टर की सलाह लिए बिना ना लें यह के लिए अधिक हानिकारक सिद्ध हो सकता है।

Ketotram tablet को खाते समय आप अधिक पानी पिएंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

 

Ketotram tablet Market price in Hindi

Ketotram tablet को आप किसी भी निजी क्षेत्र में उपलब्ध मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं।

इसका मार्केट प्राइस अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है लेकिन इसका सामान्य मूल्य ₹10 है।

इस दवाई को आप Online E commerce Platform जैसे कि Amazon और अन्य वेबसाइट से भी मंगवा सकते हैं।

 

Conclusion

हमें उम्मीद है कि आप Ketotram tablet Uses in Hindi के साथ-साथ इसकी खुराक की जानकारी भी हिंदी भाषा में सरल शब्दों में पा चुके होंगे।

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल एजुकेशनल परपज के लिए है इसका इस्तेमाल किसी भी तरह के इलाज और बीमारी में खुद की सूझबूझ के अनुसार ना करें। इसलिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

यदि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं और ऐसे ही सभी प्रकार की दवाइयों की जानकारी आप हिंदी भाषा में पा सकते हैं।

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *