Azithromycin Tablet in hindi- Benefits, Ingredients, Side Effects in Hindi

    अगर आप भी azithromycin Tablet uses in hindi के फायदे और नुकसान के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही प्लेटफार्म पर पहुंच चुके हैं।

जहां पर आप दवाइयों से संबंधित स्टीक जानकारी हिंदी भाषा में पा सकते हैं और अपने शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के प्रति अच्छे से जागरूक हो सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको azithromycin tablet के साथ-साथ azithromycin tablet Doses and Ingredients और मार्केट प्राइस के बारे में भी जानकारी देंगे। इसीलिए आप इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

>> Prednisolone Tablets uses in hindi – फायदे, कीमत, खुराक, सामग्री

Azithromycin Tablets क्या है

Azithromycin tablet एक एंटीबायोटिक मेडिसिन है जो कि सभी प्रकार के bacterial infection को रोकने में मदद करती है।

Azithromycin टैबलेट की form  में भी होती है तथा यह सिरप की form  में भी होती है और  कैप्सूल की form में भी होती है।

Azithromycin tablet 500 mg और 250 mg मे available रहती है।  इस दवाई की और भी varieties देखने को मिलती है। यह बैक्टीरियल ग्रोथ को रोकने का काम करती है

आज की इस पोस्ट में हम  आपके लिए azithromycin tablet uses से संबंधित आर्टिकल लेकर आए हैं तो इसीलिए आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़े।

>> cetirizine tablet uses in hindi – फायदे, कीमत, साइड इफेक्ट, सावधानियां

Azithromycin tablet uses in Hindi

1. Eyes infection की समस्या

यदि किसी भी व्यक्ति को eye infection  होने के chances बढ़ जाते हैं  या उसे eye infection  हो जाता है तो उस समय यह टेबलेट अधिक फायदेमंद साबित होती है।

2. Ear infection की समस्या

यदि  आपके middle ear में बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जाता है तो उस समय कान में स्वेलिंग हो जाती है या फिर कान में दर्द होने लगता है  या  या फिर कभी कभी तो कान बहने भी लगता है ऐसी स्थिति में azithromycin 500 tabletका प्रयोग किया जाता है  यह उस में अधिक फायदेमंद साबित होती है ।

 3. Respiratory infection की समस्या

यदि  किसी भी  व्यक्ति को  किसी भी प्रकार का रेस्पिरेट्री इनफेक्शन होता है specially निमोनिया की कंडीशन में  इसका बहुत अच्छा रोल होता है और उसमें भी यह हेल्प करता है।

4. Travelers diarrhoea 

ट्रैवलर्स डायरिया एक ऐसी चीज होती है जिसमें अगर कोई व्यक्ति  ट्रेवल कर रहा होता है उसके कारण अगर यह complications  हो जाए तो भी यह मेडिसन उस समय  काफी effective साबित  होती है।

5. lyme disease 

यदि किसी व्यक्ति को lyme disease की की बीमारी हो जाती है तो उस समय भी यह  काफी  फायदेमंद साबित होती है।

6. Anthrax Disease

Anthrax disease जोकि बेसिलस एंथ्रेक्स के कारण होती है उसमें भी azithromycin tablet बहुत अच्छा role play करती है।

7. Tuberculosis (TB) disease

यदि किसी व्यक्ति को  tuberculosis (Tb) बीमारी है तो  उसमें  भी azithromycin tablet बहुत अधिक फायदेमंद साबित होती है  क्योंकि यह सभी प्रकार के  बैक्टीरियल  इंफेक्शन को खत्म करने में सहायता करती है।

8.Tonsillitis disease

यदि किसी व्यक्ति को गले में tonsils है तो उनकी वजह से गले में स्वेलिंग हो जाती है तो उस स्थिति में भी azithromycin tablet का प्रयोग किया जाता है।

9. common cold

यदि किसी व्यक्ति को बहुत अधिक जुखाम हो जाए जिससे गले में खराब होने लगे और बुखार होने लगे तो उस स्थिति में भी इस टेबलेट का प्रयोग किया जाता है।

>> Limcee Tablet uses in hindi: फायदे, खुराक, सामग्री, दुष्प्रभाव और सावधानियां

Azithromycin tablet doses in Hindi

Azithromycin टेबलेट यदि आप 250 mg ले रहे हैं तो इसे आप सुबह शाम 2  टाइम ले सकते हैं लेकिन यदि आप 500 mg  की टेबलेट को ले रहे हैं तो इसे केवल आप दिन में एक बार ही ले।

इस टैबलेट को आप खाना खाने के 2 घंटे पहले या खाना खाने के 1 घंटे बाद ही लें।

 इस टैबलेट को आपको अपनी मर्जी से देना बंद नहीं करना चाहिए इसके लिए आपको पहले टेस्ट करवाने चाहिए। यदि आपके टेस्ट नार्मल आते हैं तो उसके बाद ही लेना बंद करना चाहिए।

यदि आपको लीवर की समस्या, पीलिया या फिर हृदय रोग  की  समस्या है तो आप इस दवाई को ना लें इस दवाई को लेने से आपकी स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ सकती है इसके लिए आप अपने नजदीकी डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।

इस टेबलेट को प्रेग्नेंट महिलाएं तथा स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी डॉक्टर की सलाह लिए बिना ले सकती  हैं।

इस टेबलेट को खाने के बाद आप मशीन  या फिर गाड़ी चलाने का कोई भी कार्य कर सकते हैं यह उस पर किसी भी तरह का कोई भी प्रभाव नहीं डालती है।

6 महीने के बच्चे को केवल 10 mg टैबलेट दे तथा बड़े बच्चों के लिए 250mg या 100mg  के बीच इस टैबलेट को  दे।

किसी भी एंटीबायोटिक मेडिसिन को खाने से पहले आप एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें। बिना डॉक्टर की सलाह लिए आप किसी भी दवाई का प्रयोग ना करें।

>> Ketotram tablet uses in hindi: फायदे, कीमत, खुराक, सामग्री, दुष्प्रभाव

Azithromycin tablet side effects in Hindi  

इस टैबलेट को खाने के बाद आपको नॉर्मल साइड  इफेक्ट देखने को मिलते हैं

1.Headache  (सिर दर्द)

 यदि आपको इस टैबलेट को खाने के बाद सिर में दर्द हो रहा है तो इसका यह नॉर्मल साइड इफेक्ट्स है जो इस टेबलेट को खाने के बाद आपको देखने को मिल सकता है।

2. पेट दर्द

 यदि आपको इस टैबलेट को खाने के बाद पेट में दर्द हो रहा है तो यह भी इसका एक तरह का नार्मल साइड इफेक्ट है।

3. चक्कर आना या फिर उल्टी आना

 इस दवाई को खाने के बाद यदि आपको चक्कर आ रहे हैं या फिर आपको उल्टी आ रही है तो यह भी  इस  टेबलेट का एक तरह का साइड इफेक्ट है जो आपको  इस दवाई  को खाने के बाद देखने को मिल सकता है।

यह साइड इफेक्ट्स सभी व्यक्तियों में देखने को नहीं मिलते हैं बल्कि कुछ ही व्यक्तियों में यह साइड इफेक्ट्स इस दवाई को खाने के बाद देखने को मिलते हैं

Azithromycin tablet को किन दवाओं के साथ आपको नहीं लेना है

  • Digoxin
  • Colchicine
  • Phenytoin
  • Antacids containing aluminum & magnesium salt
  • Astemizole
  • Ebastine
  • Mizolastine
  • Terfenadine

 इन सभी दवाओं के साथ आपको azithromycin tablet का use नहीं करना है

Azithromycin tablet market price in Hindi

Azithromycin tablet को आप अपने किसी भी निजी क्षेत्र में उपलब्ध मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं

इसका मार्केट प्राइस अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है

 इस दवाई को आप ऑनलाइन इकॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे कि ऐमेज़ॉन और अन्य वेबसाइट से भी मंगा सकते हैं

Conclusion 

हमें उम्मीद है कि आप Azithromycin tablet uses in hindi के साथ-साथ इसकी खुराक की जानकारी भी हिंदी भाषा में सरल शब्दों में पा चुके होंगे।

यदि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं और ऐसे ही सभी प्रकार की दवाइयों की जानकारी आप हिंदी भाषा में पा सकते हैं।

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

One thought on “Azithromycin Tablet in hindi- Benefits, Ingredients, Side Effects in Hindi

  • मार्च 2, 2023 at 10:35 अपराह्न
    Permalink

    I could not resist commenting. Exceptionally well written!

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *