Prednisolone Tablets uses in hindi – फायदे, कीमत, खुराक, सामग्री

    अगर आप भी prednisolone tablet uses in hindi के फायदे और नुकसान के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही प्लेटफार्म पर पहुंच चुके हैं।

जहां पर आप दवाइयों से संबंधित स्टीक जानकारी हिंदी भाषा में पा सकते हैं और अपने शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के प्रति अच्छे से जागरूक हो सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको prednisolone tablet के साथ-साथ  prednisolone tablet Doses, Ingredients और मार्केट प्राइस के बारे में भी जानकारी देंगे। इसीलिए आप इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

>> cetirizine tablet uses in hindi – फायदे, कीमत, साइड इफेक्ट, सावधानियां

Prednisolone Tablets क्या है?

Prednisolone tablet एक ऐसी दवाई है जिसका प्रयोग गठिया खून की समस्या या एलर्जी के लिए किया जाता है इसका प्रयोग हम सूजन या फिर दर्द को कम करने के लिए भी करते हैं

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए prednisolone uses से संबंधित आर्टिकल लेकर आए हैं तो इसीलिए आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़े।

>> Limcee Tablet uses in hindi: फायदे, खुराक, सामग्री, दुष्प्रभाव और सावधानियां

Prednisolone tablet Uses in Hindi

1.एलर्जी के लिए अधिक फायदेमंद

 Prednisolone tablet का प्रयोग यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई एलर्जी या रेक्शन हो जाता है तो उस समय इस टेबलेट का प्रयोग किया जाता है।

उस समय यह टैबलेट अधिक फायदेमंद साबित होती है  यह दवाई एलर्जी को दूर करने में काफी मदद करती है।

2. Skin rashes के लिए अधिक फायदेमंद

यदि आप की skin लाल-लाल रहने लगती है तब उस समय इसका  प्रयोग  किया जाता है  इसे butterfly skin rashes भी कहा जाता है।

यदि आपके शरीर में कहीं पर भी swelling आती है तब भी आप इसका प्रयोग कर सकते हैं उस समय भी यह अधिक फायदेमंद साबित होती है।

3. गठिया की समस्या के लिए अधिक फायदेमंद

 यदि आपको गठिया की समस्या है तो उसमें भी यह अधिक फायदेमंद साबित होती है यदि आपके घुटनों में सूजन आ जाती है या जोड़ों में दर्द रहता है।

तो उसमें यह दवाई सूजन को कम करने का काम करती है और जोड़ों के दर्द को भी कम करती है या गठिया की समस्या के लिए बहुत ही अधिक फायदेमंद साबित होती है।

4. अस्थमा की समस्या के लिए अधिक फायदेमंद

यदि आपको अस्थमा की समस्या है तो उसमें भी यह अधिक फायदेमंद साबित होती है।

>> Ketotram tablet uses in hindi: फायदे, कीमत, खुराक, सामग्री, दुष्प्रभाव

Prednisolone tablet side effects in Hindi

1. उल्टी आना

Prednisolone tablet को खाना खाने के थोड़ी देर बाद उल्टी भी आ सकती है यह इसका एक तरह का साइड इफेक्ट है

2. Skin पर rashes आना या एलर्जी होना

Prednisolone tablet को खाने के बाद आपकी body पर rashes भी आ सकते हैं या फिर आपको एलर्जी भी हो सकती है।

यह भी इसका एक तरह का साइड इफेक्ट है जो आपको इस दवाई को खाने के बाद देखने को मिल सकता है।

3. जी मचलना या चक्कर आना

इस दवाई को खाने के बाद आपका जी भी मत हो सकता है या फिर आप को चक्कर भी आ सकते हैं यह भी इस दवाई का एक प्रकार का साइड इफेक्ट है।

4.हदय या लीवर पर प्रभाव

यह दवाई यदि आपके हृदय  या लीवर पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव डाल रही है तो आप इस दवाई को लेना बंद कर दें और इसके बारे में आप डॉक्टर से सलाह जरूर ले।

यह इसका एक तरह का शॉर्ट टर्म साइड इफेक्ट्स होते हैं। यह साइड इफेक्ट आपको उस समय देखने को मिलते हैं जब आप इस दवाई को केवल थोड़े ही समय के लिए खाते हैं।

लेकिन आप यदि इस दवाई को लंबे समय तक खाते हैं यानी कि रेगुलर बेसिस पर खाते हैं तो उस समय इसके साइड इफेक्ट अलग हो सकते हैं

जैसे हड्डियों का कमजोर होना  या फिर हड्डियों में इंफेक्शन देखने को मिल सकता है आपको इस दवाई को लंबे समय तक नहीं लेना है यदि आपको इस दवाई की जरूरत है आप इस दवाई को केवल तभी लें।

इस दवाई को लेने से आपकी स्किन लटक जाती है यानी गीली गीली हो जाती है और महिलाओं के लिए उनके पीरियड्स की रेगुलर हो जाते हैं।

यानी कि उनके पिता कभी बाद में आते हैं या फिर कभी जल्दी आ जाते हैं महिलाओं को इस तरह के साइड इफेक्ट किस दवाई को लेने से देखने को मिलते हैं

Prednisolone Tablet Doses in Hindi

Prednisolone tablet का प्रयोग करने से पहले यदि आपको और किसी भी प्रकार की बीमारी है और आप उसकी दवाई ले रहे हैं।

तो आपको इसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताना चाहिए और आपको उनसे सलाह लेनी चाहिए।

उनसे सलाह लिए बिना आपको इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए यह आपके लिए अधिक हानिकारक भी हो सकती हैं।

यदि आप कोई और दवाई ले रहे है।

तो आप इस दवाई का प्रयोग ना करें इससे आपको टीवी या फिर हृदय रोग की समस्या हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से भी ला ले सकते हैं।

  • इस दवाई को आप खाना खाने के बाद ही लें भूखे पेट आप इस दवाई को ना लें
  • इस दवाई को लेने की अधिकतम मात्रा 5mg है आप इससे अधिक इसको ना लें।
  • इस दवा को दिन में केवल एक ही बार लें।
  • 13 से 18 वर्ष के बच्चे को इस दवाई की अधिकतम मात्रा केवल 14mg ही दें।
  • इस दवाई को प्रेग्नेंट महिलाएं भी ले सकती है और स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी इस दवाई का सेवन कर सकती हैं।
  • इस दवाई को खाने से आपकी किडनी को नुकसान पहुंच सकता है यदि आपकी किडनी को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान हो रहा है।
  • तो आप इस दवाई को खाना बंद कर दें और इसके बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Prednisolone tablet market price in Hindi

prednisolone tablet को आप किसी भी निजी क्षेत्र में उपलब्ध मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं

इसका Market Price अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है लेकिन इसका सामान्य मूल्य ₹10 है

इस दवाई को आप ऑनलाइन इकॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे कि ऐमेज़ॉन और अन्य वेबसाइट से भी मंगवा सकते हैं

Conclusion

हमें उम्मीद है कि आप prednisolone tablet benefits and uses in hindi के साथ-साथ इसकी खुराक की जानकारी भी हिंदी भाषा में सरल शब्दों में पा चुके होंगे।

यदि आपको इस Blog Article में दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप हमारी वेबसाइट को Follow कर सकते हैं और ऐसे ही सभी प्रकार की medicine की जानकारी आप हिंदी भाषा में पा सकते हैं।

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

One thought on “Prednisolone Tablets uses in hindi – फायदे, कीमत, खुराक, सामग्री

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *