नवायस लौह के फायदे || Navayas Lauh Uses in Hindi

नवायस लौह के फायदे || Navayas Lauh Uses in Hindi

 

    हेलो दोस्तों कैसे है आप लोग आज हम आपके सामने एक ऐसा पोस्ट लेकर आये है जिसके बारे में आपने कम ही नाम सुना होगा। आज के इस पोस्ट में हम आपको नवायस लोह (Navayas Lauh in Hindi) के बारे में बताएँगे। इस पोस्ट में हम आपको नवायस लौह क्या होता है, नवायस लौह के फायदे क्या होते हैं और इससे संबंधित जानकारी देंगे। तो चलिए दोस्तों हम बात करते हैं की नवायस लौह क्या होता है?

>> कसीस भस्म के फायदे || kasis bhasma uses in hindi

 

नवायस लौह ( Navayas Lauh) क्या होता है?

    नवायस लौह प्राकृतिक में पाया जाने वाला एक प्रकार का आयुर्वेदिक दवा है। जो कि हमें बिना डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलता है। यह मुख्यता एडिमा, एनीमिया, पीलिया भूख न लगना इलाज के लिए ज्यादातर उपयोग किया जाता है। मैं आपको यह भी बता दू की नवायस लौह का पूरा नाम उंझा नवायस लौह (Navayas Lauh) होता है। यह मुख्यता चित्र, आंवला, हरीतकी, मंडूर भस्म आदि से मिलकर बना होता है।

अब के समय में देखा जाए तो नवायस लोह अब बड़ी बड़ी कंपनियों में आने लगी है जैसे कि पतंजलि, डाबर, बैद्यनाथ इत्यादि। यह सब कंपनियां नवायस लोह (Navayas Lauh) को चूर्ण तथा टेबलेट के रूप में भी सेल कर रही है। हम आगे बात करेंगे कि नवायस लोह के फायदे क्या है तथा इनसे दूर होने वाली बीमारियां कौन-कौन सी हैं।

>> ताम्र भस्म के फायदे || tamra bhasma uses in hindi

 

नवायस लोह किससे मिलकर बना होता है

यदि आप जानना चाहते हैं कि नवायस लौह किस से मिलकर बन तो मैं आपको बता दू कि नवायस लौह (Navayas Lauh) किसी एक दो चीज से मिल बल्कि कम से कम सात आठ सामग्री मिलकर एक नवायस लौह का निर्माण करती हैं।

जो कि इस प्रकार हैं सबसे पहले सोंठ 10 ग्राम होता है फिर काली मिर्च इसमें 10 ग्राम होती है पिपली 10 ग्राम, हरीतकी 10 ग्राम होती है वहेड़ा 10 ग्राम, आमला 10 ग्राम होती है।

नागर मोथा 10 ग्राम, विडंग 10 ग्राम, चित्रकूट मूल छाल 10 ग्राम होता है और साथ में ही सबसे ज्यादा जिसकी मात्रा होती है वो होता है उत्तम लोह भस्म जिसकी मात्रा 90 ग्राम होती है और उसके साथ में आप कुछ प्रमुख घटकों के बारे में बता दू की यह कैसे बनाया जाता है तथा इसकी बनाने की विधि क्या है?

>> अभ्रक भस्म के फायदे || abhrak bhasma uses in hindi

 

नवायस लोह को बनाने की विधि

चलिए दोस्तों अब हम बात करते हैं कि नवायस लोह  (Navayas Lauh) आखिर बनाया कैसे जाता है तो सबसे पहले आपको एक पतला सा सूती कपड़ा ले लेना है फिर उसके बाद उसमें पूत चूर्ण एवं लोह भस्म के साथ- साथ मैंने आपको जितनी ऊपर सामग्री बताई है उनको भी मिला लेना है। उसको एकदम पतला करना है या उसका चूर्ण बना लेना है फिर उसको 1 घंटे तक छोड़ देना है। फिर उसके बाद अगर आप उसकी गोलियां बनाना चाहते हैं तो 20 ग्राम के गोंद को पानी में मिलाकर उसको ढाई सौ मिलीग्राम की गोलियां बना सकते हैं या फिर जैसा उसको चाहे उसको बना सकते हैं। यानी हमारे कहने का मतलब यह है कि आप टैबलेट बनाना चाहे तो टेबलेट बना सकते है।

>> हीरक भस्म के फायदे और अन्य जानकारी || heerak bhasma uses in hindi

 

नवायस लौह के फायदे – Navayas Lauh benefits in hindi

1. जब हमें चोट लगती है तो जो उनसे संक्रमण होती है और उन संक्रमण से उस जगह पर सूजन उत्पन्न होता है उसको को ठीक करने में सहायक है।

2. हमारे शरीर की लीवर को खराब होने से रोकता तथा उनको कार्य करने में मदद करता है।

3. यह एक ऐसी दवा है जो कि हमारा पेट और आंत को काम करने में आसानी होती है और पाचन तंत्र को बेहतर करने में मदद करती है।

4. नवायस लौह में एक चित्रक होता है जोकि खून को बनाने में मदद करता है और साथ ही में एनीमिया की बीमारी को दूर रखता है।

5. नवायस लौह (Navayas Lauh) में एक मंडूर भस्म में भी है जो की ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करता है तथा साथ ही में मधुमेह रोगियों के लिए भी बहुत सहायक होता है।

6. नवायस लौह (Navayas Lauh in hindi) में एक लोह भस्म भी है जो की बैक्टीरिया को बनने से रोकने या उसे खत्म करने का काम करता है और साथ ही में कुछ रक्त तत्व के निर्माण में सहायता भी करता है।

>> रजत भस्म के फायदे और अन्य जानकारी || Rajat Bhasma Uses in hindi

 

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज कि हमने इस पोस्ट में नवायस लोह से संबंधित आपको पूरी जानकारी दे दी है जैसे कि नवायस लोह क्या होता है, नवायस लोह कैसे बना जाता है,

नवायस लोह को बनाने की विधि क्या होती है तथा नवायस लोह के फायदे क्या होते हैं और नवायस लोह किस किस घटक से मिलकर बने होते हैं इत्यादि आदि शब्द हमने आपको आज की इस पोस्ट में बताया है।

यदि दोस्तों आपको इस पोस्ट में किसी भी प्रकार की कहीं भी त्रुटि मिले तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद!

यह भी पढ़े 👇

>> शंख भस्म के फायदे और सेवन विधि || shankh bhasma uses in hindi

>> ताम्र सिन्दूर के फायदे और बनाने की विधि || Tamra Sindoor Uses in Hindi

>> टंकण भस्म के फायदे और औषधीय गुण || tankan bhasma uses in hindi

>> गोदंती भस्म के फायदे और सेवन विधि || godanti bhasma uses in hindi

>> मकरध्वज के फायदे और अन्य जानकारी || Makardhwaj bhasma uses in hindi

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *