पंचामृत पर्पटी के फायदे व् अन्य जानकारी ||Panchamrit parpati uses in hindi

    अगर आप भी panchamrit parpati benefits in hindi के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही प्लेटफार्म पर पहुंच चुके हैं।

जहां पर आप आयुर्वेदिक औषधियों से संबंधित स्टीक जानकारी हिंदी भाषा में पा सकते हैं और अपने शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के प्रति अच्छे से जागरूक हो सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको panchamrit parpati के साथ-साथ  panchamrit parpati Doses, Ingredients और मार्केट प्राइस के बारे में भी जानकारी देंगे।

>> बसंत कुसुमाकर रस के फायदे व् अन्य जानकारी || Basant Kusumakar Ras uses in hindi

Panchamrit parpati क्या है?

पंचामृत पर्पटी एक क्लासिकल आयुर्वेदिक औषधि है। जो लगभग सभी ब्रांड में उपलब्ध है। झंडू, डाबर, पतंजलि आदि और भी कई कंपनियों का आता है। इसका इस्तेमाल कई सारे रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है

यह आयुर्वेदिक औषधि कई सारे प्राकृतिक तत्वों से मिलकर बनी है और मार्केट यह टेबलेट फॉर्म में भी उपलब्ध है और पाउडर फॉर्म में भी उपलब्ध है।

हमारी वेबसाइट के ऊपर ऐसी आयुर्वेदिक औषधियां जो कि आपके जीवन को सुखमय बनाती है इनसे संबंधित जानकारी दी जाती है। आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कंपनी से पंचामृत पर्पटी को खरीद सकते हैं।

यह दवाई कब्ज और गैस के लिए अधिक फायदेमंद साबित होती है।

>> स्वर्ण माक्षिक भस्म || Swarn Makshik Bhasma uses in hindi

Panchamrit parpati Ingredients in Hindi

आइए जानते हैं कि पंचामृत पर्पटी में कौन कौन से नेचुरल इनग्रेडिएंट्स उपलब्ध है जो कि इस दवा को बहुत ही शक्तिशाली बना देते हैं

पंचामृत पर्पटी में पाए जाने वाली सामग्री जो कि इस प्रकार से है

  • शुद्ध गंधक
  • लोह भस्म
  • ताम्र भस्म
  • अदरक भस्म
  • शुद्ध पारद

उपरोक्त दिए गए नेचुरल इनग्रेडिएंट से बनी पंचामृत पर्पटी एक शक्तिशाली औषधि है। इन सभी प्रकार की सामग्री को मिला करके पंचामृत पर्पटी को बनाया जाता है।

पंचामृत पर्पटी के फायदे (Panchamrit parpati ke fayde in Hindi)

  1. यदि आप को दस्त लगे हैं या फिर कब्ज की परेशानी है या फिर एसिडिटी या गैस की परेशानी है या खाना सही से नहीं पचता है तो उस स्थिति में आप पंचामृत पर पट्टी का प्रयोग कर सकते हैं यह दवाई उस स्थिति में बहुत ही अधिक फायदेमंद साबित होती है।

 

  1. यदि आपको IBS की प्रॉब्लम है या फिर आप को बार बार टॉयलेट जाना पड़ता है तो उस स्थिति में भी आप इस दवाई का प्रयोग कर सकते हो उस स्थिति में भी यह दवाई अधिक फायदेमंद साबित होती है।

 

  1. यदि आपको बाबासीर की समस्या है तो उस स्थिति में भी आप इस दवाई का सेवन कर सकते हैं। यह दवाई उस स्थिति में भी अधिक फायदेमंद साबित होती है।

 

  1. यदि आपका वजन कम हो रहा हो और आपको समझ नहीं आ रहा है कि हमारा वजन किस कारण से कम हो रहा है तो आप उस स्थिति में भी  इस दवाई को ले सकते हो।

 

  1. यह दवाई आपकी सेहत को भी अच्छा बनाने में आपकी सहायता करती है।उस स्थिति में भी यह दवाई काफी फायदेमंद होती है यदि आप अच्छी सेहत पाना चाहते हैं तो आप इस दवाई का सेवन कर सकते हैं।

 

  1. यदि स्त्रियों को पीरियड्स के दौरान हेवी ब्लीडिंग होती है तो उस स्थिति में इस दवाई का सेवन कर सकते हैं यह दवाई उस समय भी अधिक फायदेमंद होती है यह बिल्डिंग को कंट्रोल करने का काम करती है।

 

  1. यदि आपके नाक से खून बहता है तो आप इस दवाई का सेवन कर सकते हैं यह खून को रोकने का काम करती है। इस दवाई में बहुत सारे मिनरल्स होते हैं जो कि हमारी हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं।

 

  1. यह दवाई आंखों की समस्या के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होती है यदि आप को आंख में किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो आप इस दवाई का सेवन कर सकते हैं।

 

  1. जिन व्यक्तियों की उम्र ज्यादा हो जाती है यानी कि जो लोग बुजुर्ग हो जाते हैं देखा जाता है कि उन लोगों को कमजोरी हो जाती है  और मेमोरी से रिलेटेड बीमारी भी हो जाती है वह लोग भी इस दवाई को ले सकते हैं इस दवाई को लेने से उन्हें भी काफी फायदा मिलेगा।

 

इस दवाई का फायदा आपको एक हफ्ते या 1 महीने के अंदर ही देखने को मिल जाएगा यदि आपकी समस्या कम है तो आपको इसका फायदा 1 हफ्ते के अंदर ही देखने को मिल जाएगा। यदि आपकी समस्या अधिक है तो आपको इसका फायदा 3 महीने के अंदर देखने को मिलेगा।

>> शीर: शूलादिवज्र रस || Shirahshooladi Vajra Ras uses in hindi

Panchamrit parpati doses in Hindi

● 125mg से लेकर 250mg के बीच लेना होता है।

  • इस दवाई को आप दिन में दो बार ले सकते हैं। यदि आप 250mg सुबह लेते हैं तो 250mg  ही शाम को लेने होती है। इस प्रकार इस दवाई को आप दो बार ले सकते हैं
  • इस दवाई को आप खाना खाने के बाद ही लें तब यह दवाई ज्यादा फायदेमंद होगी।
  • इस दवाई को आप शहद दूध या फिर हल्का गुनगुना पानी उसके साथ भी ले सकते हैं।
  • यदि आपको अधिक समस्या नहीं है तो आप इस दवाई को दिन में केवल एक ही बार ले लेकिन यह आपकी समस्या यदि बहुत ज्यादा है और वह ठीक नहीं हो रही है तो उस स्थिति में आप इसको दो बार ले सकते हैं हमें कोई भी मेडिसन लो ड हो जाए चालू करना चाहिए
  • इस दवाई को Male या Female कोई भी ले सकता है
  • यह दवाई बच्चों के लिए नहीं है लेकिन यदि इस दवाई को बच्चे लेना चाहते हैं तो वह डॉक्टर की सलाह के बिना इस दवाई का प्रयोग ना करें इस दवाई को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले। उसके बाद वह दवाई का सेवन कर सकते हैं।
  • जो महिलाएं गर्भवती है वह भी इस दवाई का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना ना  करें।

>> त्रिभुवन कीर्ति रस के फायदे और नुकसान || Tribhuvan Kirti Ras uses in hindi

पंचामृत पर्पटी के लिए सावधानियां

  • यदि आप पहले से कोई दवाई ले रहे हैं जैसे पाचन से संबंधित आप कोई भी दवाई ले रहे हैं तो उस स्थिति में आपको इस दवाई का सेवन नहीं करना है
  • यदि आप कोई और दवाई ले रहे हैं तो उस स्थिति में आप इस दवाई का सेवन कर सकते हैं। यदि आप पहले से कब्ज से संबंधित दवाई ले रहे हैं और इस दवाई का भी प्रयोग करते हैं तो यह ओवरडोज हो जाएगी तो उस स्थिति में आपको केवल एक ही दवाई लेनी है ।
  • अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से भी ला ले सकते हैं।
  • जब आप इस दवाई का सेवन कर रहे हैं तो आपको एल्कोहल नहीं लेना है और ना ही स्मोकिंग करनी है और ना ही आपको junk food या कुछ भी बाहर का खाना खाना है।
  • आप को एकदम सादा भोजन खाना है मसाले वाला खाना आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है अधिक मीठा खाना भी हेल्थ के लिए बेकार होता है
  • आपको केवल फाइबर वाला खाना खाना है और अधिक फ्रूट्स का सेवन भी करना है इसके अलावा आप डॉक्टर से फैसला ले सकते हैं
  • यदि आप एक्सरसाइज कर सकते हैं तो आपको अधिक से अधिक एक्सरसाइज करनी चाहिए। एक्सरसाइज हमारी बॉडी के लिए बहुत अधिक फायदेमंद होती हैं।
  • यदि आप सुबह शाम वॉक कर सकते हैं तो आपको वह भी करनी चाहिए और इसके साथ ही आप योगा भी प्रतिदिन करें।

>> वृहत् वात चिंतामणि रस के फायदे और नुकसान || Vrihat Vatchintamani Ras uses in hindi

Panchamrit parpati market price in Hindi

वैसे तो आप इस panchamrit parpati रस को अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जो कि आयुर्वेदिक औषधियों की बिक्री करते हैं उनकी वेबसाइट से जैसे कि अमेजॉन से ऑर्डर कर सकते हैं।

लेकिन बाजार में यह आपको किसी भी आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगा इस रस को आप टेबलेट या पाउडर के रूप में भी खरीद सकते हैं।

इसी के साथ अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से इसके प्रोडक्ट प्राइस अलग-अलग भी हो सकती है।

Conclusion

हमें उम्मीद है कि आप Panchamrit parpati के benefits साथ-साथ इसकी खुराक की जानकारी भी हिंदी भाषा में सरल शब्दों में पा चुके हैं।

यदि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं और आयुर्वेदिक औषधियों की जानकारी हिंदी भाषा में पा सकते हैं।

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *