मुलेठी क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत || mulethi kwath uses in hindi

मुलेठी क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत || mulethi kwath uses in hindi

 

    आज हम बात पतंजलि द्वारा निर्मित मुलेठी क्वाथ Divya Mulethi Kwath के बारे में जो कि अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाने में हमारी मदद करता है जैसे की दमा, सर्दी जुकाम, पेट सम्बंधी विकारों में, लीवर संबंधी रोगों में आदि बात करेंगे मुलेठी क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत के बारे में।

 

यह भी पढ़े : दिव्य श्वासारि क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत 

 

मुलेठी क्वाथ के मुख्य घटक Mulethi Kwath ingredients

  • मुलेठी Mulethi (Glycyrrhiza glabra)

 

मुलेठी क्वाथ के फायदे Mulethi Kwath Patanjali Benefits in Hindi

 

दमा के रोगियों के लिए mulethi kwath

    जो व्यक्ति दमे से परेशान है यानी अस्थमा जैसे रोगों से पीड़ित है गले में या फिर फेफड़ों में बलगम जमा रहता है और सूजन की समस्या रहती है, एलर्जी की समस्या रहती है तो मुलेठी क्वाथ आपके लिए रामबाण की तरह काम करेगा क्योंकि मुलेठी में ऐसे ओषधीय गुण पाए जाते हैं जो फेफड़ों में जमा कफ को बाहर निकालने का कार्य करते हैं।

 

सर्दी खांसी जुखाम में mulethi kwath

    अगर आपको सर्दी खांसी जुकाम की समस्या रहती है तो उसमें भी यह आपको तुरंत आराम देगा और इसके साथ-साथ ही है आपके दांतों मसूड़ों और गले के लिए भी काफी फायदेमंद है यह खून को साफ करती है वह इसके साथ साथ स्किन संबंधित समस्याओं को भी यह दूर करती है।

 

यह भी पढ़े : कायाकल्प क्वाथ के फायदे || Patanjali kayakalp kwath uses in hindi 

 

कॉलेस्ट्रॉल की समस्या में

    जो व्यक्ति कोलस्ट्रोल से परेशान है बैड कोलेस्ट्रॉल उनका पड़ा हुआ है तो उनके लिए मुलेठी क्वाथ काफी फायदेमंद रहेगा यह आपके बड़े हुए बेड कोलेस्ट्रोल को कम करेगा और गुड कोलस्ट्रोल को पड़ेगा जिससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा।

 

बुखार में mulethi kwath

    अगर जिनको बार बार बुखार आता है ठंडी सी लगती है उनके लिए मुलेठी क्वाथ का सेवन फायदेमंद होता है।

 

याददाश्त के लिए mulethi kwath

    जिनकी याददाश्त काफी कमजोर है बार-बार कोई भी चीज भूल जाते हैं उनके लिए भी इसका इस्तेमाल करना काफी ज्यादा जरूरी है इससे उनकी याददाश्त काफी तेज होगी और वह काफी स्वस्थ भी दिखेंगे।

 

पेट संबंधी रोगों में mulethi kwath

    आज के समय में एक समस्या ज्यादातर लोगों में देखी जाती है वह है पेट से जुड़ी हुई समस्या चाहे वह कब्ज की परेशानी हो या फिर गैस की या फिर पेट फूलने की समस्या हो तो ऐसे लोगों में मुलेठी को आपका जबरदस्त फायदा देखने को मिलेगा इससे उनकी पाचन शक्ति काफी अच्छी हो जाएगी और उनको पेट से जुड़ी हुई समस्याएं खत्म हो जाएंगी।

 

लिवर संबंधी रोगों में mulethi kwath

    अगर आपको लीवर से संबंधित समस्या है चाहे वह इंफेक्शन हो या फैटी लीवर या फिर लिवर से जुड़ी हुई किसी प्रकार की अन्य समस्या है तो इसमें भी आपको मुलेठी क्वाथ का काफी बढ़िया फायदा मिलेगा।

 

इम्यूनिटी को बढ़ाने में mulethi kwath

    जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर है और जल्दी-जल्दी बीमार पड़ जाते हैं तो उन लोगों को मुलेठी के सेवन से अद्भुत फायदे देखने को मिलेंगे इसका सेवन उनकी इम्यूनिटी पावर को बढ़ाएगी और बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाने में भी मदद होगी।

 

यह भी पढ़े : दिव्य पीड़ान्तक क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत || peedantak kwath uses in hindi

 

मुलेठी क्वाथ सेवन विधि mulethi kwath how to use

    एक चम्मच क्वाथ को 400 मिलीलीटर पानी में तब तक पकाएं जब वह 100ml शेष रह जाए उसके बाद उसको छानकर सुबह खाली पेट और शाम को खाना खाने से एक घंटा पहले सेवन करें।

    इसके सेवन की अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकि आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह ले सकते हैं।

दिव्य मुलेठी क्वाथ की सावधानियां mulethi kwath precation

  • गर्भावस्था के दौरान इस दवा का सेवन चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही करे।
  • यदि इस दवा के सेवन से किसी तरह की एलर्जिक रिएक्शन होता है तो आप इसका इस्तेमाल बंद कर दे।

 

दिव्य मुलेठी क्वाथ कीमत Patanjali Mulethi Kwath price

100 ग्राम – 40 रूपए

 

Disclaimer : इस लेख में दी गई सभी सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Healthhindime.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।

 

यह भी पढ़े 👇

निर्गुंडी क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत

पारिजात क्वाथ पतंजलि के फायदे

मानसिक रोगों के लिए दिव्य मेधा क्वाथ

पतंजलि ज्वरनाशक क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, कीमत

अश्मरिहर क्वाथ फायदे और सेवन विधि

 

महारास्नादि क्वाथ के फायदे, सेवन विधि, घटक और कीमत

दशमूल क्वाथ के फायदे

किडनी सम्बंधित समस्याओ के लिए vrikkdoshhar kwath

पतंजलि चिरायता क्वाथ के फायदे व अन्य जानकारी

shelendra kumar

नमस्कार दोस्तों , में Shelendra Kumar (Founder of healthhindime.com ) हिंदी ब्लॉग कॉन्टेंट राइटर हूँ और पिछले 4 वर्षो से हेल्थ आर्टिकल्स के बारे में ब्लॉग लिख रहा हूँ मेरा उद्देस्य लोगो को हेल्थ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *